लखनऊ/फैजाबाद, 10 जून (आईएएनएस)। फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को फैजाबाद पहुंचने के बाद डॉ़ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ले जाया गया। यहां उनसे लंबी पूछताछ चल रही है।
माना जा रहा है कि इसके बाद उन्हें साकेत डिग्री कॉलेज ले जाया जाएगा। तोमर इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं।
फरक्का एक्सप्रेस से फैजाबाद पहुंचने के बाद तोमर को सड़क मार्ग से विश्वविद्यालय ले जाया गया। यहां इन्हें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसएल मौर्य के सामने पेश किया गया।
पेशी के बाद दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ आरपीएफ की टीम भी वहां मौजूद थी।
इससे पूर्व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में तोमर ने कहा कि उनकी डिग्री फर्जी नहीं है। मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।
ज्ञात हो कि तोमर फर्जी डिग्री मामले में चार दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं और माना जा रहा है कि इन्हीं चार दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है।
इससे पहले मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद तोमर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने तोमर को चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद कानून मंत्री ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।