वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने फग्र्युसन शहर में दो पुलिस अधिकारियों पर हुए हमले को ‘अक्षम्य एवं कायरतापूर्ण’ घटना करार दिया और आगाह करते हुए कहा कि यह पुलिस सुधार की प्रक्रिया को खतरे में डाल सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, होल्डर ने कहा, “ऐसी विवेकहीन हिंसा उस सुधार के लिए खतरा है, जिसे फग्र्युसन और देशभर में अहिंसावादी कई महीनों से चला रहे हैं।”
मिसौरी राज्य के फग्र्युसन में बुधवार को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस विभाग के दो श्वेत अधिकारियों को गोली मारी गई थी। पुलिस विभाग के एक अधिकारी डैरेन विल्सन ने एक अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन को पिछले साल अगस्त में गोली मार दी थी। इसके बाद से पुलिस विभाग आलोचनाओं का सामना कर रहा है।
इधर, सेंट लुईस काउंटी पुलिस प्रमुख जॉन बेल्मर ने कहा, “ये पुलिस अधिकारी वहां खड़े थे और उन्हें गोली मार दी गई, सिर्फ इसलिए कि वे पुलिस अधिकारी थे।”
फग्र्युसन पुलिस प्रमुख टॉम जैकसन ने न्याय मंत्रालय की एक रिपोर्ट जारी होने के बाद बुधवार को इस्तीफा दे दिया था, जिसमें शहर के पुलिस विभाग और नगरनिगम कार्यालयों में नस्लीय भेदभाव मौजूद रहने की बात कही गई थी।
जैकसन के इस्तीफे की घोषणा करने के बाद प्रदर्शकारी पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए थे।