Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फंसे भारतीय प्रवासी ने सऊदी अरब छोड़ा | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फंसे भारतीय प्रवासी ने सऊदी अरब छोड़ा

फंसे भारतीय प्रवासी ने सऊदी अरब छोड़ा

रियाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। कार के लिए गए एक कर्ज के कारण सऊदी अरब छोड़ने से रोके गए भारतीय प्रवासी ने सामुदायिक कार्यकर्ताओं व जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रयासों से देश छोड़ दिया। इन प्रयासों से उसके खिलाफ लगे यात्रा प्रतिबंध हटा लिए गए जिसके बाद उसने सऊदी अरब छोड़ दिया।

सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के मलप्पुरम के राजन पलाक्कुंडु परामबिल (53) को अनुबंध कंपनी ने नजरान में नियुक्ति किया था। सऊदी शहर नजरान की सीमा यमन से लगती है।

यमन में शिया हौती मिलिशिया के बार-बार होने वाले मिसाइल हमलों से बहुत से कार्यकर्ताओं के इस्तीफों से कंपनी मुश्किल में फंस गई।

राजन ने सऊदी गजट से कहा, “मेरी मुश्किल को बयान करने के लिए शब्द नहीं है। मैं बीते दो सालों से हर घंटे व हर रोज परेशान रहा हूं क्योंकि मैं घर जाने में समर्थ नहीं था।”

राजन के अनुसार, उनके नियोक्ता ने कार्य से जुड़े उद्देश्यों के लिए उसके नाम पर किस्त में कार खरीदी थी। नजरान में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद राजन एक अन्य नियोक्ता के लिए काम करने जेद्दा चले गए।

जब राजन ने घर लौटने का फैसला किया तो उन्हें पता चला कि उन्हें यात्रा प्रतिबंध के तहत रखा गया है और कार की राशि का निपटान किए बगैर सऊदी अरब छोड़ने की इजाजत नहीं है।

इस अवधि में उनका निवास वीजा भी समाप्त हो गया।

भारतीय वाणिज्यिक दूतावास की मदद से जेद्दा में केरल समुदाय के लोगों ने उन्हें जमानत दिलाने में मदद की, जिन्होंने कार डीलर से नरमी बरतने के लिए बातचीत की। इसके बाद डीलर कम धन लेने पर सहमत हो गया।

फंसे भारतीय प्रवासी ने सऊदी अरब छोड़ा Reviewed by on . रियाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। कार के लिए गए एक कर्ज के कारण सऊदी अरब छोड़ने से रोके गए भारतीय प्रवासी ने सामुदायिक कार्यकर्ताओं व जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास रियाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। कार के लिए गए एक कर्ज के कारण सऊदी अरब छोड़ने से रोके गए भारतीय प्रवासी ने सामुदायिक कार्यकर्ताओं व जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास Rating:
scroll to top