वियना, 23 मार्च (आईएएनएस)। माइकल प्लाटिनी का लगातार तीसरी बार यूरोपियन फुटबाल की नियामक संस्था यूईएफए का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव में प्लाटिनी एक मात्र उम्मीदवार हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 1984 के यूरोपियन चैम्पियशिप में फ्रांस फुटबाल टीम का नेतृत्व करने वाले 59 वर्षीय प्लाटिनी को सबसे पहले 2007 में यूईएफए का अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद 2011 के चुनाव में भी वह दोबारा अध्यक्ष पद हासिल करने में कामयाब रहे।
प्लाटिनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे मई में फीफा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर को चुनौती नहीं देंगे।
वह हालांकि अन्य तीन उम्मीदवरों फीफा के उपाध्यक्ष जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन, नीदरलैंड्स फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष माइकल वान प्राग और पुर्तगाल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लुइस फिगो को अपना समर्थन जरूर जाहिर चुके हैं।