पटना, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में हुए प्रो कबड्डी लीग-2 के पटना चरण में रविवार के खेले गए पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को 35-29 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।
मैच में सोनू नरवाल ने आठ अंक, राजेश नरवाल ने छह और जसवीर सिंह ने छह अंक जुटाए।
तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस सत्र में खराब फार्म में चल रही पिंक पैंथर्स टीम ने पुणेरी पलटन को पराजित कर अंक तालिका में 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर छलांग लगा दी।
पहले हाफ में जयपुर को 19-13 की बढ़त हासिल थी परंतु दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी और छह-छह अंक बटोरे।
पूरे मैच में पिंक पैंथर्स ने रेड के सहारे 20 अंक, टैकल से 10 और ऑलआउट से दो अंक बटोरे। उसे तीन अतिरिक्त भी अंक मिले।
पिंक पैंथर्स की ओर से सोनू नरवाल ने 12 रेड कर आठ अंक बटोरे। रेड के सहारे ही राजेश नरवाल और जसवीर सिंह ने छह-छह अंक अपने खाते में डाले। टैकल में सी. अरुण और कुलदीप सिंह ने बाजी मारी। इन दोनों ने चार-चार अंक हासिल किए।
पुणेरी पलटन की ओर से प्रवीण निवाले ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। पुणेरी पलटन के कप्तान प्रवीण निवाले ने बेहतरीन रेड के जरिए नौ अंक अपने खाते में डाले। उनके अलावा तुषार पाटिल ने पांच, विजेंद्र, महिपाल नरवाल और रवि कुमार ने तीन-तीन अंक जुटाए, परंतु टीम को जीत नहीं दिला सके।