Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रो कबड्डी लीग : खिताब की रक्षा के लिए पैंथर्स से भिड़ेंगे पाइरेट्स | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » खेल » प्रो कबड्डी लीग : खिताब की रक्षा के लिए पैंथर्स से भिड़ेंगे पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग : खिताब की रक्षा के लिए पैंथर्स से भिड़ेंगे पाइरेट्स

हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का फाइनल रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स टीमों के बीच खेला जाएगा।

जयपुर ने सीजन-1 का खिताब अपने नाम किया था जबकि पटना ने बीते साल यू मुम्बा को हराते हुए पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। दोनों टीमें दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं।

फाइनल के लिए तैयार जयपुर की टीम में कप्तान जसवीर सिंह जैसे चालाक खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी चाणक्य नीति के दम पर सेमीफाइनल में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ हारे हुए मुकाबले में बाजी मार ली और फाइनल में कदम रखा।

जसवीर के अलावा जयपुर की टीम में राजेश नरवाल और शब्बीर बापू जैसे रेडर तथा रण सिंह और अमित हुड्डा जैसे डिफेंडर हैं, जो किसी भी क्षण खेल की बाजी पलटने में माहिर हैं।

खिताबी मुकाबले के लिए जयपुर टीम की रणनीति पर कप्तान जसवीर ने आईएएनएस को बताया, “हम मुकाबले के लिए योजना अपने कोच (बलवान सिंह) के साथ मिलकर बनाते हैं। उनके नेतृत्व के बगैर मुकाबले में उतर पाना मुश्किल है। हम अपने पिछले मुकाबलों को देखकर उनमें हुई गलतियों में सुधार करते हैं।”

जसवीर ने कहा, “पटना काफी अच्छी टीम है और उसका रक्षा तंत्र काफी मजबूत है। हालांकि, दोनों टीमों के पास अच्छे रेडर हैं और इस खिताबी मुकाबले में जिसकी रक्षा पंक्ति ज्यादा मजबूत रही वो जीत का हकदार होगा।”

लीग तालिका में शीर्ष स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश करने वाली पटना के पास भी दमदार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए आतुर पटना के पास बाजीराव हेगड़े, प्रदीप और कुलदीप जैसे डिफेंडर हैं, वहीं कप्तान प्रदीप नरवाल, राजेश मोंडल जैसे रेडर शामिल हैं, जो टीम को कमजोर नहीं पड़ने देते।

पटना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन से जसवीर की जयपुर के खिलाफ अपनी रणनीति के बारे में कहा, “हम जसवीर और शब्बीर को रोकने की कोशिश करेंगे। बाकी हमारे पास भी अच्छी रक्षा पंक्ति और बेहतर रेडर हैं, तो चिंता नहीं है। हम मुकाबले के लिए तैयार हैं।”

गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खिताबी मुकाबले से पहले लीग के तीसरे और दूसरे स्थान के लिए तेलुगू टाइटंस और पुनेरी पल्टन के बीच प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा।

विजेता को एक करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 50 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 30 लाख मिलेंगे। प्लेऑफ में हारने वाली टीम को 20 लाख रुपये से संतोष करना होगा।

खिताबी मुकाबले का आगाज अभिनेता ऋतिक रोशन राष्ट्रगान गाकर करेंगे। देखना यह है कि कौन सी टीम अपने घर दूसरा लीग खिताब लेकर जाती है।

प्रो कबड्डी लीग : खिताब की रक्षा के लिए पैंथर्स से भिड़ेंगे पाइरेट्स Reviewed by on . हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का फाइनल रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स टीमों के बीच खेला जा हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का फाइनल रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स टीमों के बीच खेला जा Rating:
scroll to top