नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।
प्रोफेसर साईबाबा को प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-मार्क्सवादी लेनिनवादी से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगजीत सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने महाराष्ट्र सरकार के अधिवक्ता से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अगर प्रोफेसर को अदालती मुकदमे के लिए नागपुर जे जाया जाता है, तो वहां उन्हें उनके उपचार के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं व ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो।
अदालत ने यह स्पष्ट किया कि ये सुविधाएं किसी जेल में नहीं, बल्कि एक गेस्ट हाउस में उपलब्ध होनी चाहिए।
शीर्ष न्यायालय ने साईबाबा को अदालती सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत पेशी से छूट चाहने वाली याचिका बुधवार तक निचली अदालत में दाखिल करने की भी इजाजत दे दी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।