भारत की तरह जापान में भी कई लोग हॉन्टेट हाउस यानी भूतिया घर की धारणा में यक़ीन रखते हैं और मानते हैं कि ऐसे घरों में रहना ख़तरनाक साबित हो सकता है.
लेकिन वहां कुछ ख़ास रियल एस्टेट एजेंट हैं जो ऐसे भूतिया घर बेचते हैं. अकीरा ऐसी 500 प्रॉपर्टीज़ की डील करवा चुके हैं और मानते हैं कि लोंगों के बीच ऐसे घर मशहूर हो रहे हैं.
अकीरा ऐसी का कहना है लोगों में ऐसे घर लोकप्रिय हो रहे हैं और इन्हें बेचने में मध्यस्थता करना फायदे का सौदा है।