हैदराबाद, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय विमान सेवाओं के इंजीनियरों और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने के लिए वायुयान इंजन निर्माण में अग्रणी प्रैट एंड व्हिटनी ने अपना उपभोक्ता प्रशिक्षण केंद्र भारत में खोला है।
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सेवा का उद्घाटन किया। अमेरिका और चीन के बाद कंपनी का यह तीसरा प्रशिक्षण केंद्र है।
प्रैट एंड व्हिटनी के उपभोक्ता सेवा के उपाध्यक्ष एंड्रयू टैनर ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र भारत के तेजी से बढ़ते एयरोस्पेस उद्योग की मांग को पूरा करने में मदद करेगा।
प्रशिक्षण केंद्र जीटीएफ इंजन और वी2500 इंजन उपभोक्ताओं को प्रशिक्षण देगा। इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 2,000 छात्रों को प्रशिक्षित करने की है और आगामी क्षमता वृद्धि के साथ यह भविष्य में 4,000 छात्रों को प्रशिक्षित करेगा।
भारत में कंपनी के प्रबंधक पलाश राय चौधरी ने कहा, “यह केंद्र भारत में प्रैट एंड कंपनी के निवेश की एक कड़ी है।”
भारत में पिछले 60 वर्षो से मौजूद प्रैट एंड कंपनी के 1500 इंजीनियर हैदराबाद और बेंगलुरू में कंपनी के सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। एशिया/प्रशांत और चीन में व्यावसायिक इंजन विक्रय की उपाध्यक्ष मैरी एलेन जोन्स के मुताबिक भारत के 300 से अधिक वायुयान, प्रैट एंड कंपनी द्वारा संचालित किए जाते हैं।
जोन्स ने कहा कि भविष्य में इस संख्या में तेजी से इजाफा होगा।
प्रैट एंड कंपनी को विश्वभर से 7,000 प्योर पावर इंजन यानी गीयर्ड टर्बोफैन इंजन (जीटीएफ) के ऑर्डर मिले हैं।
एक सवाल के जवाब में जोन्स ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी भारत में अपने उपभोक्ताओं के लिए मेंटनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधा की स्थापना के बारे में भी विचार कर रही है।
प्रैट एंड व्हिटनी ने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी एशिया के साथ स्नातक और स्नात्कोत्तर एविएशन और इंजीनियरिंग डिग्रियां प्रदान करने के लिए मैमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (सहमति ज्ञापन) पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
यह अनुबंध दोनों संस्थानों के बीच विमानन शिक्षा और प्रशिक्षण, कॉरपोरेट छात्रवृत्ति और शोध के अवसर प्रदान करेगा जो भारत और अन्य एशियाई देशों के विमानन कार्यबल को लाभ प्रदान करेगा।
एम्ब्री-रिडल एशिया केंद्र के प्रमुख ग्राहम हंट ने कहा कि यह अनुबंध एम्ब्री रिडल को ठीक वैसा ही सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने में मदद करेगा जैसा कि अमेरिका के साथ है।