सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के वालों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। इसी क्रम में शहर कोतवाली थानांतर्गत नई बस्ती निवासी राजकुमार और अंकित भी इलाइट चैराहे पर स्थित एक टॉकीज में फिल्म देखने गए थे। इसी दौरान उनकी जेब से मोबाइल व पर्स चोरी हो गया।
पर्स व मोबाइल चोरी कर भागते हुए चोरों को देखने पर उन्होंने शोर मचाया। इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने दो चोरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच इसकी सूचना थाना नवाबाद पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी युवकों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम इमरान खान और शानू खान (निवासी गोविंद चौराहा) बताया।
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।