लॉस एंजेलिस, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। ऐसा लगता है कि अभिनेता जेमी फॉक्स और अभिनेत्री केटी होम्स अब अपने संबंध को और नहीं छिपाना चाहते क्योंकि वे मालिबू में सार्वजनिक तौर पर प्रेम में डूबे नजर आए।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, हॉलीवुड की यह मशहूर जोड़ी आखिरकार चार वर्ष बाद मालिबू में सोमवार को सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आई।
होम्स, टॉम क्रूज से अलग होने के एक साल बाद, कथित तौर पर 2013 से फॉक्स के साथ हैं।
मार्च 2016 में होम्स के हाथ में एक अंगूठी देखी गई, लेकिन फॉक्स के प्रतिनिधी का कहना है कि यह फॉक्स ने नहीं पहनाई।
इससे एक वर्ष पहले फॉक्स ने होम्स से अपने संबंध का खंडन किया था।