WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
WordPress database error: [Duplicate entry 'content_before_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_before_add_post', 'yes', 'no' )
लंदन, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। स्वयं को ब्रिटेन के सबसे बड़ा रईस प्लेबॉय बताने वाले एक ब्रिटिश युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए चॉकलेट बाथ (चॉकलेट मिल्क से भरे टब में नहाना) का उपहार दिया है। यह उपहार ईस्टर के उपलक्ष्य में दिया है।
मिरर ऑनलाइन की रपट के मुताबिक होटल व्यवसायी डैनी लैम्बो ने अपनी प्रेमिका के लिए दुनिया का पहला चॉकलेट बाथ खरीदा है। उनकी प्रेमिका का नाम नताशा फ्लिन है। इसके लिए उन्हें 10,000 पाउंड खर्च करने पड़े।
लैंम्बो ने कहा, “क्लियोपेट्रा (मिस्र की रानी) को शान-ओ-शौकत की रानी के रूप में जाना जाता था। बाथटब में पानी की जगह चॉकलेट मिल्क का उपहार मेरी जिंदगी की रानी के लिए शानदार था।”
उन्होंने कहा, “इस साल की ईस्टर को यूं ही नहीं जाने देना चाहता था इसीलिए मैं नताशा को अपना प्यार जताने के लिए कुछ अलग तोहफा देना चाहता था।”
इस विशेष स्नान के लिए 205 लीटर चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया।
नताशा ने कहा, “यह वास्तव में बहुत शानदार था। मैं चॉकलेट से प्यार करती हूं, और चॉकलेट स्नान, यह तो मेरे लिए स्वर्ग जैसा था।”
उन्होंने कहा, “ईस्टर मेरे लिए साल के प्रमुख समय में से है, क्योंकि इस वक्त चॉकलेट ही चॉकलेट रहती हैं। और फिर जब आपकी त्वचा पर चॉकलेट हो तो यह बहुत सुखद एहसास देता है और इसकी सुगंध भी अच्छी होती है।”
लैम्बो खुद को करोड़पति कहते हैं और अपने पास 2.5 करोड़ पाउंड की संपत्ति होने का दावा करते हैं। डैनी का वास्तविक उपनाम कार्ने है, लेकिन लंबोर्गिनीज के प्रति उनके प्यार के कारण लोग उन्हें लैम्बो कहकर बुलाते हैं।
वह लंदन स्थित ‘द पैवेलियन’ होटल के मालिक हैं। यह होटल सितारों का प्रमुख पार्टी स्थल है।