नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन में अपने प्री-सीजन दौरा कर रही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रैंचाइजी दिल्ली डायनामोज को स्पेनिश सेगुंडा-बी डिविजन क्लब एटलेटिको एस्टोर्गा के खिलाफ खेले गए मैच में 2-5 से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच यह मैच एस्तादियो स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में शुरुआत के कुछ समय तक डायनामोज ने एस्टोर्गा को अच्छी टक्कर दी, लेकिन एमिलियो मे 29वें मिनट में गोल कर एस्टोर्गा क्लब का खाता खोला।
इसके बाद डायनामोज ने जेरोएम लुमु और गुयोन फर्नादेज के तालमेल की बदौलत गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। हालांकि, यह बराबरी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और पांच मिनट बाद विला ने दूसरा गोल कर एस्टोर्गा को बढ़त दी।
डायनामोज के कोच मिगुएल एंजेल पुर्तगाल ने मैच के दौरान टीम में सात बदलाव किए, लेकिन इसके बावजूद क्लब जीत हासिल करने में असफल रहा।
गोजालो ने सही समय देखकर गोल किया और एस्टोर्गा को 3-1 से बढ़त दी। इसके बाद एस्टोर्गा क्लब ने दो और गोल किए और 5-1 से बढ़त ली।
डायनामोज के लिए 87वें मिनट में सेइत्यासेन सिंह ने दूसरा गोल किया, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था और इस प्रकार एस्टोर्गा ने डायनामोज को प्री-सीजन टूर के पहले दोस्ताना मैच में 5-2 से हराया।