मैनचेस्टर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि इस सीजन खिताब का फैसला अंत के मैचों में होगा।
लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद तालिका में शीर्ष पर मौजूद लिवरपूल के 62 अंक हो गए हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज सिटी के 59 अंक हैं। टोटेनहम हॉटस्पर 57 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर स्थित है।
बीबीसी ने गार्डियोला के हवाले से बताया, “हर टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होता है। जब आपको यह पता हो कि एक मैच हारने से आप प्रतियोगिता हार सकते हैं, तब तनाव बढ़ जाता है।”
गार्डियोला ने कहा, “उसी समय जब आप मार्च में जाते हैं, तब दिन बड़े होते हैं, सूरज निकाला हुआ होता है और ट्रेनिंग करने में भी बहुत आनंद आता है। मार्च में भी अगर आप चारों प्रतियोगिताओं में खेल रहे हैं तो इससे आपको लाभ मिलता है लेकिन अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं।”
ईपीएल के अगले मैच में सिटी का सामना एवर्टन से होगा।