दो शौकिया गोताखारों ने इस बहुमूल्य खजाने को ढूढ़ा है, जिसे इजरायली पुरावशेष प्राधिकरण (आईएए) ने पिछले 30 वर्षो में समुद्र से मिली कलाकृतियों का सबसे बड़ा खजाना बताया है।
दोनों गोताखोरों ने अपनी इन उपलब्धियों को आईएए को सौंप दिया, जिसने अनुमान लगाया कि यह बहुमूल्य खजाना एक मालवाहक जहाज से संबंधित है, जो 1600 वर्ष पूर्व रोमन काल में समुद्र में डूब गया था।
आईएए ने कहा, “कई कलाकृतियां कांसे की हैं और बुरी अवस्था में हैं।”
प्राप्त कलाकृतियों में एक लैंप (इस पर भगवान सूर्य का चित्र अंकित है), चंद्रमा की एक मूर्ति, एक अफ्रीकी गुलाम के सिर के आकार का एक लैंप, और कांसे की तीन आदमकद प्रतिमाओं के टुकड़े शामिल हैं।