मैड्रिड, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। इटली के सीसारे प्रांडेली ने स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह पद संभाला था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांडेली को क्लब ने सूचित किया था कि शीतकालीन स्थानांतरण सत्र के दौरान उनके द्वारा सुझाए गए पांच खिलाड़ियों के साथ करार नहीं कर सकता। इसके बाद प्रांडेली ने शुक्रवार को इस्तीफा देने का फैसला किया।
वालेंसिया इस समय बीबीवीए प्राइमेरा लीग में 12 अंकों के साथ 15वें स्थान पर है।
क्लब ने कहा है कि प्रांडेली के स्थान पर वोरो गोंजालेज को टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी जो टीम के स्टाफ में शामिल हैं। उन्होंने इससे पहले भी टीम की जिम्मेदारी संभाली है। सत्र की शुरुआत में पैको अयेस्टारान के निकाले जाने के बाद वोरो ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।