तिरुवनंतपुरम, 25 जून (आईएएनएस)। मलयालम फिल्मों के प्रख्यात निर्देशक के. आर. मोहनन का रविवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। मोहनन के परिवार वालों ने उनके देहावसान की जानकारी दी।
मोहनन करीब एक महीने से बीमार थे। उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
मोहनन को उनकी ‘अश्वत्थामा’, ‘पुरुषार्थम’ और ‘स्वरूपम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। मोहनन को उनके बेहतरीन वृत्तचित्रों के लिए भी जाना जाता है।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से शिक्षा प्राप्त मोहनन की 90 के दशक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सहयोग से ‘कैराली टीवी’ की स्थापना में अहम भूमिका रही। शुरुआती दौर में वह कैराली टीवी के प्रोग्राम डिवीजन के हेड भी रहे।
उन्होंने केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस अवसर पर कहा कि मोहनन ने मलयालम फिल्म उद्योग को गौरवान्वित किया।
मोहनन का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर त्रिशूर में सोमवार को किया जाएगा।