नई दिल्ली, 13 मार्च -प्रसार भारती के पत्रकारों ने अपने पूर्व सीईओ जवाहर सरकार के उस बयान के लिए उनकी निंदा की है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता को ‘प्रचार भारती’ कहा था। पत्रकारों ने सरकार के इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। प्रसार भारती के पत्रकारों ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, “दिल्ली हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की एकतरफा, भारत विरोधी भड़काऊं रिपोर्टिग के कारण प्रसार भारती के सीईओ शशिशेखर वेम्पति ने बीबीसी के एक निमंत्रण को ठुकरा दिया और उसे उसकी एकतरफा रिपोर्टिग की याद दिलाई थी, खासतौर से वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्टिग पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।”
वरिष्ठ एंकर अशोक श्रीवास्तव, सीनियर करेस्पॉन्डेंट लालचंद्र सिंह, अजय मिश्रा, आउटपुट कॉआर्डिनेटर संदीप झा के हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है, “प्रसार भारती के सीईओ के इस रुख से हम पत्रकारों को गर्व महसूस हुआ, लेकिन पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने देश और प्रसार भारती के साथ खड़े होने के बजाए संस्था को प्रचार भारती कहकर इसका अपमान किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए हम सभी पत्रकार और कर्मचारी जवाहर सरकार के इस कृत्य के लिए उनकी भर्त्सना करते हैं।”