लंदन, 8 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका नताली इंबर्गलिया ने खुलासा किया है कि ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करने की अनिवार्य परीक्षा में पहली बार असफल रहने के बाद उन्हें प्रशिक्षक रखना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि करीब 20 सालों से ब्रिटेन में रहने के बावजूद वह पहली बार परीक्षा में असफल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने परीक्षा पास करने के लिए निजी प्रशिक्षक रखा।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, नताली ने पत्रिका ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ को बताया, “रोमांचक था। मुझे परीक्षा में बैठना था। मैं पहली बार में असफल रही और उसके बाद मुझे इस काम के लिए प्रशिक्षक रखना पड़ा।”
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया मूल की 40 वर्षीया गायिका नताली ने अब ब्रिटेन की नागरिकता परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने कहा कि यह नई नागरिकता उनके लिए बेहद खास है।
उन्होंने कहा, “इस बात को लेकर मैं बेहद भावुक हूं। मैं 20 सालों से यहां रह रही हूं और यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”