सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल मैच से एक दिन पूर्व भी अपने प्रशंसकों के प्रति बेरुखी जारी है।
इतना ही नहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भी नहीं पहुंचे।
धौनी की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात की।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर प्रसारित रपट के अनुसार, उप-कप्तान विराट कोहली जरूर अभ्यास सत्र से कुछ समय निकालकर सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) के बाहर मौजूद भारतीय प्रशंसकों के बीच गए और ऑटोग्राफ दिए।
टीम के बाकी के खिलाड़ी हालांकि अभ्यास के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए।
माना जा रहा है कि सिडनी में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए करीब 70 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद होंगे।
दूसरी ओर, धौनी के स्थान पर संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे रोहित शर्मा से कप्तान के नहीं आने के बारे में सवाल पूछे जाने पर वह कोई भी वाजिब कारण बताने में असफल रहे।
पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि क्या धौनी के साथ कोई समस्या है, रोहित ने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है। वह ठीक हैं।”