Friday , 22 November 2024

Home » मनोरंजन » प्रभु पहली सीएनजी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रभु पहली सीएनजी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर रेलवे के रेवाड़ी-रोहतक खंड पर सीएनजी से चलने वाली रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस तरह की प्रथम रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

यह पहला मौका होगा, जब किसी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन डीजल से अलग किसी दूसरे ईंधन से होगा।

मंत्रालय के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सीएनजी का उपयोग बढ़ाने के लिए परीक्षण परिचालन जारी है। वाणिज्यिक उपयोग का यह पहला मौका होगा।”

अधिकारी ने कहा कि प्रमुख मंगलवार शाम पांच बजे रेवाड़ी में हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी को रवाना करने वाले हैं।

अधिकारी के मुताबिक नई रेलगाड़ी का इंजन डीजल और सीएनजी दोनों ईंधनों पर चलने में सक्षम होगा।

शुरू में इस रेलगाड़ी के 81 किलोमीटर मार्ग के सिर्फ 20 फीसदी हिस्से पर ही सीएनजी का इस्तेमाल होगा। शेष परिचालन डीजल ईंधन से होगा।

अधिकारी ने कहा, “धीरे-धीरे सीएनजी का उपयोग बढ़ाते हुए 50 फीसदी स्तर पर लाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इस कदम से रेलवे के कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भविष्य में सस्ते ईंधन के उपयोग का मार्ग भी खुलेगा।

नई रेलगाड़ी में छह डिब्बे होंगे और इसकी यात्री क्षमता 770 होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

प्रभु पहली सीएनजी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर रेलवे के रेवाड़ी-रोहतक खंड पर सीएनजी से चलने वाली रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस तरह की नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर रेलवे के रेवाड़ी-रोहतक खंड पर सीएनजी से चलने वाली रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस तरह की Rating:
scroll to top