नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली या मजबूत क्यों न हों।
दिवाली के मौके पर कारगिल में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी भ्रष्ट ताकतों ने कई सालों तक विकास को बाधित किया, अब उन कमियों को भरा जा रहा है।
मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है, जिससे कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है।
मोदी ने आगे कहा कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तीनों रक्षा बल अब खुद 400 हथियार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सैनिक आधुनिक स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल कर सकेंगे और सरकार देश की रक्षा को मजबूत करने के लिए अग्रिम पंक्ति के इलाकों में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है।
पीएम ने कहा कि कारगिल पाकिस्तान के खिलाफ जीत का गवाह रहा है और यह 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान उनकी यात्रा की भी याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में दिवाली आतंकवाद के अंत का प्रतीक है और इसलिए इस अवसर पर शांति का संदेश फैलाना अनिवार्य है।
मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए सुबह कारगिल पहुंचे थे।