Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे बिहार का दौरा (लीड-1) | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे बिहार का दौरा (लीड-1)

प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे बिहार का दौरा (लीड-1)

पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वह बिहार को कई बड़ी योजनाओं का तोहफा देंगे, जिनमें ऊर्जा, रेलवे, मानव संसाधन और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। वहीं खुफिया ब्यूरो (आइबी) ने प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है।

राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आईबी ने बिहार सरकार और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बिहार पहुंचे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों को प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमले को लेकर अलर्ट किया है।

सूत्रों के अनुसार, आईबी को सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान उन पर हमला हो सकता है। पत्रकार, पुलिस अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, बिजली मिस्त्री, आयोजक या मजदूर के रूप में प्रधानमंत्री को निशाना बनाया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री को फूल माला, गुलदस्ता भेंट नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के हाथों में होगी।

पटना में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5,000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री जिन सड़कों से गुजरेंगे उन मार्गो पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पटना से प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर तक की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के अलावा सड़क मार्ग का विकल्प खुला रखा गया है।

मुजफ्फरपुर के जिस चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री की सभा आयोजित है, वहां छह स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। इस बीच प्रधानमंत्री के पटना दौरे को लेकर शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री पटना में पटना-मुंबई के बीच सुविधा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहीं घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए दीनदयाल ग्रामीण व शहरी ज्योति योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जगदीशपुर से हल्दिया तक 2000 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे। 10 हजार करोड़ की यह योजना बिहार की समृद्घि के द्वार खोल सकती है। इससे बरौनी खाद कारखाने को जोड़ा जाएगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता द्वारा दिए गए ‘प्यार’ को सूद समेत लौटाने की बात कही थी और इसकी शुरुआत हो गई है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार में 22 सीटें मिली थीं, जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) मात्र दो सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी। वहीं भाजपा के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (आरएलपी) को क्रमश: छह और तीन सीटें मिली थीं।

उन्होंने बताया कि जगदीशपुर से हल्दिया गैस पाइपलाइन योजना के वर्ष 2019 तक पूरी हो जाने की संभावना है। इससे पटना शहर को पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की आपूर्ति शुरू की जा सकेगी।

केंद्र सरकार ने मार्च में 1200 करोड़ की लागत से गोरखपुर व बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने की घोषणा की थी। यह पाइपलाइन उसी की कड़ी है।

पांडेय के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह दस बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। पटना में वे तीन सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जबकि मुजफ्फरपुर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री पटना में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में भाजपा नेताओं के अलावा लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान, आरएलपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे बिहार का दौरा (लीड-1) Reviewed by on . पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वह बिहार को पटना, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वह बिहार को Rating:
scroll to top