Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » प्रधानमंत्री मोदी 5 मार्च को करेंगे मप्र का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 5 मार्च को करेंगे मप्र का दौरा

भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान मोदी खंडवा जिले में सिंगाजी ताप बिजलीघर की एक इकाई का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पांच मार्च को सिंगाजी ताप बिजलीघर की 12 सौ मेगावाट क्षमता की इकाई का लोकार्पण करेंगे। साथ ही इसी परियोजना के दूसरे चरण की 1320 मेगावाट क्षमता की इकाई का भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा द्वारा इस मौके पर होने वाली जनसभा को सफल बनाने और प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की जा रही है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौहान ने बताया कि चार मार्च को खंडवा में किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के किसान बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 5 मार्च को करेंगे मप्र का दौरा Reviewed by on . भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान मोदी खंडवा जिले में सिंगाजी ताप बिजली भोपाल, 2 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मार्च को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान मोदी खंडवा जिले में सिंगाजी ताप बिजली Rating:
scroll to top