Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » प्रधानमंत्री ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 149वीं की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारत माता का ऐसा सपूत बताया, जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “पंजाब केसरी लाला लाजपत राय का व्यक्तित्व अद्भुत था। वह समय से आगे चलते थे। मैं देश का गौरव बढ़ाने वाले भारत माता के सपूत को सलाम करता है।”

लाजपत राय का जन्म 1865 को हुआ था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह पंजाब केसरी नाम से लोकप्रिय थे। 30 अक्टूबर, 1928 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

प्रधानमंत्री ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 149वीं की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन् नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 149वीं की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन् Rating:
scroll to top