नई दिल्ली-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई. बता दें कि गुरुवार शाम ही वह चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंची हैं. उनकी यात्रा से पहले ही माना जा रहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात कर सकती हैं और इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के जीएसटी ड्यूज सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी से बात करेंगी.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के साथ ही अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. अपने दिल्ली दौरे पर उन्होंने अपने सांसदों से मुलाकात की और संसद के मौजूदा सत्र व साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए रोडमैप पर बात की. यही नहीं सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने सांसदों से पश्चिम बंगाल के उन 7 जिलों के नामों पर भी सुझाव मांगे, जिनकी उन्होंने घोषणा की है.
आज ही ममता बनर्जी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘दीदी’ रविवार सात अगस्त को नीति आयोग की बैठक में भी भाग लेंगी. इसके अलावा अपनी इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान वह कई विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.