लखनऊ, 31 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का आनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में स्वदेशी मेला लगाएगा। 14-23 फरवरी के मध्य बेनियाबाग मैदान में आयोजित होने वाले मेले को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई है। काशी में स्वदेशी मेला का यह पहला अवसर है।
मेले के संयोजक रोहित सिंह ने बताया कि बीते वर्षो में स्वदेशी जागरण मंच ने घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए कई बार स्वदेशी मेला का आयोजन किया है, लेकिन काशी में यह पहली बार हो रहा है।
आरएसएस के आनुषांगिक संगठन की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार और वाराणसी से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद होने की वजह से यह चर्चा जोरों पर है। आरएसएस की इस पहल को मोदी के मेक इन इंडिया योजना से जोड़कर देखा जा रहा है।
मंच के कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। घर-घर संपर्क कर लोगों को भी इसमें शिरकत करने की सलाह दी जा रही है। कार्यकर्ता यह समझाने में जुटे हैं कि स्वदेशी के विकास के बगैर देशहित नहीं होने वाला है। गरीबों और कुटीर उद्योगों के विकास के लिए भी यह जरूरी है।
मेले की सफलता के लिए 37 पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है। रोहित सिंह को जहां संयोजक बनाया गया है, वहीं सहसंयोजक का दायित्व ऋषि झिंगरन को दिया गया है। इसके अलावा आयोजन समिति में सह संयोजक के रूप में सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शशांक पांडेय, डॉ़ अवनीन्द्र राय, चन्द्रशेखर गोस्वामी भी शामिल किए गए हैं।
आयोजन में राजनेता, शिक्षाविद व उद्यमी भी सहयोग करेंगे। जिन्हें संरक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें अरुण ओझा, कश्मीरी लाल, केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉ़ महेश शर्मा, राहुल बजाज, दीनानाथ झुनझुनवाला, महंत रामेश्वरपुरी, महंत संतोष दास सहित 35 से अधिक समाजसेवी भी शामिल हैं।