गया, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को गया में होने वाली रैली के विरोध में नक्सालियों ने उसी दिन एक दिवसीय मगध प्रमंडल बंद की घोषणा की है। नक्सलियों ने इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक दिवसीय बंद और प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए गया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा अत्यधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दिया गया है।
नक्सलियों ने वाहन मालिकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों को रैली में जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने वाहन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है।
मगध प्रमंडल के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल को नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है। अक्टूबर-नवम्बर में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने इस बंदी के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकार का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर रैली के दिन भी नक्सलियों ने बंद की घोषणा की थी।