पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का वार-पलटवार भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को जहां गया की परिवर्तन रैली में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है, वहीं लालू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।
पटना, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का वार-पलटवार भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को जहां गया की परिवर्तन रैली में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है, वहीं लालू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।
लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “जैसे-ज्ैासे बिहार का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है।”
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के स्तर को गिराया है। अब उनके भाषणों को लोग मजाक में लेते हैं।”
एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, “प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? भूतकाल के भूत न बनें आगे देखें।”
लालू ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में लड़ाई मंडल बनाम कमंडल के बीच होना है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं, वे खुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं। यह मंडलराज-2 बनाम कमंडल राज होगा।”
उल्लेखनीय है कि गया में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद का मतलब होता है ‘रोजाना जंगलराज का डर।’