इंदौर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू शहर में उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्घा सुमन अर्पित कर देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। सुबह से ही डॉ. अंबेडकर के महू स्मारक पर बड़ी संख्या पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री गुरुवार पूर्वाह्न् 11.45 बजे मुम्बई हवाईअड्डे से वायुसेना के विशेष विमान से इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे। उनका विमान दोपहर 12.55 बजे इंदौर के हवाईअड्डे पर उतरेगा, वे यहां से हेलीकाप्टर से महू के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी अंबेडकर स्मारक में श्रद्घा सुमन अर्पित करने के बाद दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक इस मौके पर आयेाजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और देश को संबोधित करेंगे। उसके बाद महू से हेलीकॉप्टर से अपराह्न् 3.05 बजे इंदौर हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महू के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती है।