भोपाल-मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम योजना’’ के अंतर्गत भोपाल से बाघा बार्डर और हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा पर गया प्रदेश के युवाओं का दल आज हुसैनीवाला पहुंचा जहां दल के सदस्यों ने शहीदों को अपने साथ लेकर गये जल से जलांजली एवं श्रृद्धांजलि अर्पित की। यह दल रविवार 29 जून, 2014 को षाम 4ः00 बजे पठानकोट एक्सप्रेस से अमृतसर पहुंच गया। दल के सदस्यों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का भ्रमण कर यहां मत्था टेका।
देषभक्ति का जुनून और मातृभूमि की रक्षा का भाव लिए प्रदेष के युवाओं ने देषभक्ति गीत और वन्दे मातरम के नारों की ध्वनि से इस यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया। अनुभव यात्रा में इस यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। अमृतसर पहुंचकर युवाओं ने विष्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का भ्रमण किया। स्वर्ण मंदिर की सुंदरता और भव्यता के कारण यह मंदिर बेहद आकर्षक और लोगों की आस्था का केन्द्र है। युवाओं ने अपनी इस अनुभव यात्रा को जिंदगी का एक अहम हिस्सा बताया है। अनुभव यात्रा का यह दल आज हुसैनीवाला पहुंचा जहां दल के सदस्यों ने शहीदों को अपने साथ लेकर गये जल से जलांजली एवं श्रृद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के भ्रमण पर गये दल में प्रदेश के 14 जिलों के 64 युवाओं के अलावा दल प्रभारी डीएसओ मण्डला श्री राजेष मनोध्या सहित दो पुलिस अधिकारी, एक फीजियों भी शामिल है। अनुभव यात्रा पर गया यह दल 3 जुलाई 2014 को भोपाल लौटेगा।
…………….