भोपाल-पर्यटन वर्ष 2015-16 के शुभ अवसर पर म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकांे की सहायता हेतु मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से 40 पुलिस कर्मियों को ‘‘पर्यटक पुलिस’’ का प्रशिक्षण, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान, ग्वालियर के द्वारा आज पचमढ़ी में प्रारंभ किया गया। उक्त 40 पुलिस कर्मियों में से 20 पुलिस कर्मी जिला होशंगाबाद एवं 20 पुलिस कर्मी जिला मण्डला से है। पर्यटक पुलिस प्रशिक्षण उपरान्त उक्त पुलिस कर्मी क्रमशः पचमढ़ी एवं कान्हा नेशनल पार्क में स्थापित होने वाली पर्यटक पुलिस चैकियों में अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगे।
आज से पचमढ़ी में प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग का परिचय, अतिथि सेवा एवं संवाद कुशलता, पर्यटक शिकायत का निराकरण, शिष्टाचार, पर्यटन उन्नति में पुलिस की भूमिका, शारीरिक भाषा एवं पर्यटक सत्कार तथा सहायता विषयों पर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित पर्यटक पुलिस हेतु विशेष पर्यटक पुलिस चैकियाॅं पर्यटन स्थलों पर बनाई जावेंगी एवं इन स्थलों पर यह पर्यटक पुलिस 24 घण्टें पर्यटकों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेगी पर्यटक सहायता हेतु पर्यटक पुलिस के लिए म.प्र. पर्यटन निगम द्वारा विशेष बैज बनवाये गये है जिसे पर्यटक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी पर धारण किये रहेंगे जिससे पर्यटकों को पर्यटक पुलिस से संपर्क करने में आसानी होगी।
प्रदेश की पहली पर्यटक पुलिस चैकी पचमढ़ी में बस स्टेण्ड के समीप फाइव स्क्वायर (पांच रास्ता) पर बन कर तैयार है एवं पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण उपरान्त दिनांक 03 जुलाई, 2015 को दोपहर 2.00 बजे से पर्यटकों की सेवा में कार्य करना प्रारंभ कर देगी।
ब्रेकिंग न्यूज़