Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को खंगाला जाएगा | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्मंपथ » प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को खंगाला जाएगा

प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को खंगाला जाएगा

प्रदेश की पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को खंगाला जाएगा। राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन विकसित किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एशियन विकास बैंक से ऋण भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि पर्यटन केन्द्र से जुड़ने वाले लिंक रोडों का प्राथमिकता से निर्माण किया जाय। श्री चौहान आज यहाँ राज्य पर्यटन विकास परिषद की बैठक में पर्यटन विकास के कार्यों तथा नये प्रस्तावों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में वित्त मंत्री श्री राघवजी, जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया, लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह, खेल एवं युवा कल्याण एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री मोहन यादव, मुख्य सचिव श्री आर परशुराम भी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन प्रस्तावित हैं। इनमें सलकनपुर जिला सीहोर, चित्रकूट, जिला सतना एवं पन्ना, चोरल जिला इन्दौर, महेश्वर जिला खरगोन और अमरकंटक जिला अनूपपुर शामिल हैं। इन जोनों में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वालों को विशेष सहूलियतें मिलेंगी। अगले वर्ष फरवरी माह में खजुराहो में इन्टरनेशनल गिफ्ट फेयर के आयोजन की तैयारी की जा रही है। पर्यटन केन्द्रों के संबंध में सैलानियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीक क्विक रिसपांस कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए पर्यटन विकास निगम विशेष पैकेज भी बनाएगा। भोपाल शहर के बीच स्थिल ताजमहल, बेनजीर पैलेस, दतिया, ओरछा, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि नगरों में स्थित हेरीटेज भवनों के रख-रखाव सहित हेरीटेज होटल बनाने के प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने निगम के मीडिया प्लान, उपलब्धियों और कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री एस.पी.एस. परिहार, ऑल इंडिया टूर ऑपरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल, डोमेस्टिक टूर आपरेटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष वर्मा, ललित कला अकादमी के अध्यक्ष श्री के.के. चक्रवर्ती, इकोटूरिज्म के श्री सतीश त्यागी भी उपस्थित थे।

प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को खंगाला जाएगा Reviewed by on . प्रदेश की पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को खंगाला जाएगा। राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन विकसित किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एशियन विकास बैंक से प्रदेश की पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को खंगाला जाएगा। राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन विकसित किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एशियन विकास बैंक से Rating:
scroll to top