प्रतिस्पर्धा केवैश्विक सूचकांक रिपोर्ट 2015-16 में 140 देशों की अर्थव्यवस्था का उत्पादकता, अच्छा बाचार व श्रम बाजार क्षमता, वित्तीय बाजार विकास व प्रौद्योगिकी सहित 12 सूचकों के आधार पर आकलन किया गया है।
इटली छह पायदान ऊपर चढ़ा है। पिछले साल की रैकिंग में यह 49वें स्थान पर था।
डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल प्रतिस्पर्धा केवैश्विक सूचकांक में स्विट्जरलैंड लगातार सातवें साल शीर्ष पर है, जिसके बाद सिंगापुर व अमेरिका है।
रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर एक निर्णायक समय का सामना कर रहा है।