नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने सोमवार को प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सकों (फैमिली मेडिकल प्रैक्टिशनर) से प्रतिरोधक और प्रोत्साहक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सुझाव देने को कहा।
नड्डा ने ‘फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर’ पर दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, “फैमिली मेडिकल प्रैक्टिशनर प्रतिरोधक और प्रोत्साहक स्वास्थ्य सेवा के मामले में प्राथमिक भूमिका निभा सकते हैं। खासकर ग्रामीण और शहरों के बाहरी हिस्से में जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि जनसंख्या के बड़े हिस्से को आज भी इलाज पर काफी खर्च करना पड़ रहा है। गैर संक्रमणीय रोगों से निपटना और बड़े पैमान पर खर्च इस बात की मांग कर रहे हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर प्रतिरोधक और प्रोत्साहक स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान दिया जाए।