नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। डिजिटल शैक्षिक कंटेंट क्षेत्र की उभरती कंपनी करियर पावर का अड्डा 247 एप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए बेहद काम का एप है। यह एप छात्रों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है और फ्री डाउनलोड योग्य कंटेंट के साथ बगैर इंटरनेट के भी काम करता है।
आईबीपीएस, बैंक पीओ, एसबीआई क्लर्क, एसबीआई पीओ, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे, एलआईसी, जनरल इंश्योरेंस कंपनीज आदि जैसी विभिन्न सरकारी नौकरियों के इच्छुक आवेदकों के लिए यह एप एक समग्र लर्निग प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। इस एप के फीचर नियमित रूप से अपडेट होते हैं और महत्वपूर्ण कंटेंट को व्यापक अनुभव वाले शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है।
करियर पावर के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी परेश गोयल ने बताया, ‘प्लेटफॉर्म के लिए पूरी प्रौद्योगिकी स्वयं निर्मित की गई थी। मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और सर्वर-साइड टेक्नोलॉजी की गहन जानकारी रखने वाले प्रोग्रामरों की टीम ने इस एप के निर्माण में मदद की। हम इस ऐप को एक ऐसा स्वतंत्र आकीर्टेक्च र मुहैया कराने में सफल रहे हैं जो मजबूत हो और उसमें आसानी से नए फीचर और छात्रों के रिक्वेस्ट को शामिल किया जा सके।”