इंदौर-जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सक्रीय हुई इंटेलिजेंस सिमी सदस्यों पर नजर रख रही है। इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी विंग ने 89 सिमी कार्यकर्ताओं से दोबारा पूछताछ की है जिन पर विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। जांच में पता चला सिमी का एक सक्रीय सदस्य लापता मिला है। एक की मौत हो गई और एक छोड़ चुका है। कुछ लोगों पर ऐसे संगठन से जुड़ने का अंदेशा जताया है जो प्रतिबंधित नहीं लेकिन उसकी गतिविधि संदिग्ध है।
स्टूडेंट स्लामिक मुवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के सदस्य इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) से जुड़ कर बम धमाकों की ट्रेनिंग ले चुके है। हाल ही में भोपाल आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) ने जेएमबी के सदस्यों को गिरफ्तार किया तो सिमी सदस्यों की पड़ताल शुरू हुई। डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा और एडीसीपी अमरेंद्रसिंह की टीम ने थानों के माध्यम से गोपनीय जांच करवाई तो पता चला शहर में 89 सिमी कार्यकर्ता है जिन पर विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।