गया, 8 सितम्बर – राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बिहार के बोधगया स्थित पवित्र बोधिवृक्ष का एक नवजात पौधा वियतनाम के राष्ट्रपति को उपहारस्वरूप भेंट करेंगे। इस नवजात पौधे को महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली भेज दिया गया है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के सचिव एऩ दोरजी ने सोमवार को बताया कि महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना तथा पवित्र महाबोधि वृक्ष की दीर्घायु जीवन की कामना के बाद विशेष दूत के माध्यम से बोधिवृक्ष के नवजात पौधे को दिल्ली भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा यह पवित्र पौधा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा जाएगा। यह पौधा राष्ट्रपति मुखर्जी अपनी वियतनाम यात्रा के दौरान वियतनाम के राष्ट्रपति को सौंपेंगे।
इसके पूर्व भारत की ओर से दक्षिण कोरिया को मित्रता एवं सद्भावना के प्रतीक के रूप में वहां के राष्ट्रपति पार्क गुएन-हये को उपहारस्वरूप बोधिवृक्ष का पौधा दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि बौद्घ धर्मावलंबी पवित्र बोधिवृक्ष की पूजा करते हैं। मान्यता है कि बोधगया स्थित बोधिवृक्ष के नीचे ही महात्मा बुद्घ को ज्ञान प्राप्त हुआ था। यह बोधिवृक्ष और महाबोधि मंदिर के दर्शन कि लिए प्रतिवर्ष लाखों बौद्घ धर्मावलंबी बोधगया आते हैं।