नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति ने सऊदी सुल्तान के निधन पर कहा कि भारत ने अपना ‘करीबी दोस्त’ खो दिया है, जिसका “भारत और भारतीयों के प्रति वास्तविक लगाव और स्नेह था।”
मुखर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा, “सुल्तान अब्दुल्ला के दुखद निधन पर सऊदी अरब सरकार, शाही परिवार और सऊदी अरब की जनता के साथ मेरी हार्दिक संवेदना है।”
राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है, “सऊदी सुल्तान के निधन से सऊदी अरब ने एक प्यारा नेता, भारत ने एक करीबी दोस्त और विश्व ने एक श्रेष्ठ राजनेता खो दिया है। सुल्तान अब्दुल्ला का भारत और भारत की जनता के प्रति वास्तविक लगाव और स्नेह था। वह व्यक्तिगत रूप से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए प्रतिबद्ध थे।”
गौरतलब है कि 2006 में भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे सुल्तान अब्दुल्ला का शुक्रवार तड़के लगभग एक बजे निधन हो गया।