नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रख्यात पत्रकार बी. जी. वर्गीज का 87 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया। 1975 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित वर्गीज ने मंगलवार की सुबह 6.0 बजे गुड़गांव के नजदीक अपने बेटे के निवास पर अंतिम सांसें लीं।
हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व संपादक वर्गीज की अंत्येष्टि एक जनवरी को होगी।
इंदिरा गांधी के पूर्व सूचना सलाहकार रहे वर्गीज के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे विजय और राहुल हैं।
म्यांमार में जन्मे वर्गीज के बारे में उनके मित्रों का कहना है कि वह एक प्रेरणादायक पत्रकार व अथक योद्धा थे।
दून स्कूल तथा कैंब्रिज विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले वर्गीज 1986 में सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च से जुड़े।