प्योंगयांग, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने रविवार को चेतावनी दी है कि उसकी सेना प्योंगयांग विरोधी पर्चियों वाले गुब्बारों को उड़ा देगी, जिसे कथित रूप से दक्षिण कोरिया के नागरिक समूहों द्वारा छोड़ा जाना है।
प्योंगयांग, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने रविवार को चेतावनी दी है कि उसकी सेना प्योंगयांग विरोधी पर्चियों वाले गुब्बारों को उड़ा देगी, जिसे कथित रूप से दक्षिण कोरिया के नागरिक समूहों द्वारा छोड़ा जाना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकारी मीडिया केसीएनए ने कहा कि दक्षिण कोरियाई नागरिक समूहों ने अंतर-कोरिया सीमा से 26 मार्च के आसपास उत्तर कोरिया विरोधी पर्चियों वाले गुब्बारे छोड़ने की घोषणा की थी। 26 मार्च को दक्षिण कोरिया के चेओनान युद्धपोत के डूबने के पांच साल पूरे हो जाएंगे।
कोरियन पीपुल्स आर्मी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “यह विद्वेष का चरम है कि दक्षिण कोरिया की कठपुतली सेना युद्धपोत के डूबने की घटना का गलत इस्तेमाल कर रही है, जिसे लंबे समय से गुप्त साजिश के रूप में पेश किया जा रहा है, और साजिश से घटना को जोड़ते हुए उत्तर कोरिया के साथ मुकाबले को बढ़ावा दिया जा रहा है।”
बयान में कहा गया है कि कोरिया प्रायद्वीप में जानबूझ कर तनाव बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
बयान में कहा गया है, “जहां ‘की रिजॉल्व’ और ‘फोअल ईगल’ संयुक्त अभ्यास की वजह से युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं।”
‘की रिजॉल्व’ और ‘फोअल ईगल’ दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका का संयुक्त वाíषक युद्धाभ्यास है।