सियोल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल का पूर्वी सागर में परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम दूरी के इस मिसाइल का परीक्षण अपराह्न 12.45 बजे दक्षिण हाम्गयेओंग प्रांत के सियोनदेओक तट के निकट पूर्वी क्षेत्र से किया गया।
प्योंगयांग द्वारा यह परीक्षण उसके नए 300 मिलीमीटर मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर के प्रक्षेपण के तीन दिनों बाद किया गया है।
प्योंगयांग ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास और अपने ऊपर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का विरोध किया है।
वाशिंगटन में दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ने को मजबूर करने के लिए वार्ता की जगह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की वकालत की।
इस साल, उत्तर कोरिया ने छह जनवरी को हाइड्रोजन बम परीक्षण का दावा किया था, जिसके बाद उसने लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया।