Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पोलैंड के 3 मंत्रियों ने दिए इस्तीफे

पोलैंड के 3 मंत्रियों ने दिए इस्तीफे

वारसॉ, 11 जून (आईएएनएस)। पोलैंड में सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ईवा कोपाक्ज ने बुधवार को की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्तीफा देनेवाले मंत्रियों में स्वास्थ मंत्री बारतोस्ज अरलुकोविक्ज, वित्त मंत्री व्लोदजिमीर्ज कारपिंस्की और खेल एवं पर्यटन मंत्री एंड्रजेज बीर्नट शामिल हैं।

इन मंत्रालयों के उप-मंत्रियों को भी संबंधित विभाग से निष्काषित किए जाने की मांग की गई है।

कोपाक्ज ने कहा, “मैंने उन लोगों से बात की है, जिनकी गुप्त वार्ता की रिकॉर्डिग पिछले साल सार्वजनिक कर दी गई थी और इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।”

कोपाक्ज ने 2015 में होने वाले पोलैंड के संसदीय चुनावों को ध्यान में रखते हुए कहा, “मैं किसी को भी नागरिक मंच के खिलाफ इन टेप के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दूंगी।”

मंत्रियों और उप मंत्रियों के अलावा प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार जेसेक रोस्तोव्स्की और विशेष बलों के संयोजक जेसेक किचोकी को भी निष्कासित किए जाने की मांग की गई है।

कोपाक्ज ने बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किचोकी ने विशेष बलों के अप्रभावी और अधूरे कार्यो की जिम्मेदारी ली है।

पोलैंड के 3 मंत्रियों ने दिए इस्तीफे Reviewed by on . वारसॉ, 11 जून (आईएएनएस)। पोलैंड में सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ईवा कोपाक्ज ने बुधवार को की।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की वारसॉ, 11 जून (आईएएनएस)। पोलैंड में सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ईवा कोपाक्ज ने बुधवार को की।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की Rating:
scroll to top