सिडनी, 8 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया है कि कीरन पोलार्ड और ड्वायन ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी विश्व कप में उनकी टीम की सम्भावनाओं के लिहाज से एक बड़ा नुकसान है।
होल्डर ने कहा कि पोलार्ड और ब्रावो को टीम में शामिल करना या नहीं करना उनके वश में नहीं था।
होल्डर ने कहा, “दोनों खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में खुद को साबित किया है। मैं तो बस इतना कह सकता हूं कि इन दोनों जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी विश्व कप में मेरी टीम की सम्भावनाओं के लिहाज से एक बड़ा नुकसान है। सच्चाई यही है हमें इसे स्वीकार करते हुए आगे की ओर देखना होगा।”
भारत दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने की घटना के बाद कैरेबियाई बोर्ड ने ब्रावो को टीम से बाहर कर दिया था और उनके स्थान पर होल्डर को कप्तान नियुक्त किया। होल्डर कैरेबियाई क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा कप्तान हैं।
होल्डर ने माना कि दो बार के विश्व चैम्पियन दल का कप्तान होना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। बकौल होल्डर, “मेरे लिए यह एक बड़ी बात है। मैं युवा कप्तान बना और यह मेरे लिए कठिन पल था। मैंने सब खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही कोई फैसला किया।”