Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पोप ने बोस्निया-हर्जेगोविना में प्रार्थना सभा की अगुवाई की

पोप ने बोस्निया-हर्जेगोविना में प्रार्थना सभा की अगुवाई की

साराजेवो, 6 जून (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस ने शनिवार को बोस्निया-हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में लाखों कैथोलिक अनुयायियों के लिए विशेष प्रार्थना की अगुवाई की।

यह विशेष प्रार्थना कोसेवो स्टेडियम में आयोजित की गई।

समाचार पत्र ‘साराजेवो टाइम्स’ के मुताबिक, यूखेरिस्त समारोह (परम प्रसाद बांटे जाने की विशेष आराधना) में करीब 65,000 ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया। बोस्निया के अलावा क्रोएशिया से 23,000 और सर्बिया से 2,500 लोग प्रार्थना में शामिल होने आए थे।

पोप फ्रांसिस शनिवार सुबह साराजेवो पहुंचे, जहां बोस्निया क्रोट पॉलिटिशियन और क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ बोस्निया-हर्जेगोविना के नेता ड्रेगान कोविक ने उनका स्वागत किया।

साराजेवो की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में पोप ने कहा कि साराजेवो पश्चिम का जेरूसलम है।

उन्होंने कहा, “यह विभिन्न जातियों और धार्मिक संस्कृतियों वाला शहर है। यह वह शहर है, जिसने इतिहास में सबसे ज्यादा प्रताड़ना सही है। अब यह शांति की खूबसूरत राह पर चल पड़ा है। मैं शांति के प्रतीक और शांति के दूत के रूप में इस बारे में बात करने के लिए वहां जा रहा हूं।”

इससे पहले पोप जॉन पॉल द्वितीय 1997 में बोस्निया-हर्जेगोविना के दौरे पर आए थे।

पोप ने बोस्निया-हर्जेगोविना में प्रार्थना सभा की अगुवाई की Reviewed by on . साराजेवो, 6 जून (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस ने शनिवार को बोस्निया-हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में लाखों कैथोलिक अनुयायियों के लिए विशेष प्रार्थना की अगुवाई की।य साराजेवो, 6 जून (आईएएनएस)। पोप फ्रांसिस ने शनिवार को बोस्निया-हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में लाखों कैथोलिक अनुयायियों के लिए विशेष प्रार्थना की अगुवाई की।य Rating:
scroll to top