नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी पोट्रेनिक्स ने शुक्रवार को एक नया एचडी सर्विलांस कैमरा ‘सीसॉ’ उतारा, जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी पोट्रेनिक्स ने शुक्रवार को एक नया एचडी सर्विलांस कैमरा ‘सीसॉ’ उतारा, जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
यह वाईफाई सक्षम एचडी कैमरा 720पी एचडी एडवांस्ड कंप्लेमेंट्री सेंसर युक्त है और स्पष्ट वीडियो के लिए इसमें हाइ क्वालिटी लेंस लगाया गया है।
‘सीसॉ’ में एक रिमोट टूवे ऑडियो कम्यूनिकेशन है जो इससे जुड़े स्मार्ट डिवाइस के एसआईपी/वीओआईपी का प्रयोग करता है।
इस सर्विलांस कैमरे में दोतरफा ऑडियो क्षमता है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।