लंदन, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के लोकप्रिय गायक-गीतकार जॉर्ज माइकल का निधन हो गया। वह रविवार को ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर में मृत पाए गए।
पुलिस ने उनकी मौत को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन इसे संदेहास्पद नहीं माना है। वह 53 वर्ष के थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “टेम्स वैली पुलिस को क्रिसमस के दिन दोपहर दो बजे से पहले इसकी सूचना मिली। जॉर्ज अपने घर में मृत मिले। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संदेहास्पद नहीं है।”
माइकल के प्रबंधक माइकल लिपमैन ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ को बताया कि उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
माइकल की प्रचार सहायक कॉनी फिलीपेलो ने जारी बयान में कहा, “बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे बेटे, भाई और दोस्त जॉर्ज का निधन हो गया है। इस मुश्किल और भावुक समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।”
माइकल के चार दशक लंबे करियर में आठ करोड़ रिकॉर्ड बिके। साल 1988 में उन्हें ‘आई न्यू यू आर वेटिंग (फॉर मी)’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला।