मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उन्होंने पैसों के लिए कभी कोई फिल्म नहीं की।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के विकास के लिए फिल्में की।
स्वरा ने कहा, “मैंने कभी पैसों के लिए कोई फिल्म नहीं की, क्योंकि यह मैं कहीं से भी हासिल कर सकती हूं, लेकिन एक बार आपकी फिल्म रिलीज हो गई तो वह हमेशा के लिए रहेगी। मैं नहीं चाहती कि जब कभी कोई मेरे बारे में जानकारी निकाले तो कहे, देखो इसने कैसी फिल्म की।”
अभिनेत्री ने कहा कि फिल्में हमेशा जिंदा रहती हैं और अपने जीवन के बाद भी वह एक सम्माननीय अभिनेत्री के तौर पर लोगों की यादों में जिंदा रहना चाहती हैं।
अपनी आगामी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री को इस फिल्म में एक मां के किरदार में देखा जाएगा।
स्वरा का कहना है कि हालांकि शुरू में वह एक किशोरी की मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन बाद में उन्हें पटकथा की खूबसूरती का अहसास हुआ और उन्हें लगा कि एक कलाकार के तौर पर यह किरदार उनके लिए चुनौतीपूर्ण है।
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 22 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में रत्ना पाठक शाह भी मुख्य भूमिका में हैं।