जकार्ता, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने यहां जारी पैरा एशियाई खेल-2018 के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं मार्क जोसेफ धर्माई, राजा मागोट्रा को हार का सामना करना पड़ा है।
कृष्णा ने क्वार्टर फाइनल में चीन के ल्यू गुआंगलियांग को 21-18, 21-10 से मात देते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।
जोसेफ को हांगकांग के चू मान केई ने 21-11, 21-9 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। राजा को भी हांगकांग के खिलाड़ी से ही हार मिली। उन्हें वोंग चुन किम ने 21-19, 21-11 से शिकस्त दी।
वहीं मनोज सरकार ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के ड्वियोको ड्वियोको को 21-9, 21-17 से पारस्त किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में ही भारत के तरुण ने मलेशिया के बाकरी ओमार को 21-13, 21-19 से शिकस्त दी।
राज कुमार को जरूर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया के ओडी कुरनिया ने 22-20, 21-17 से मात दी।