मनीला, 3 मई (आईएएनएस)। सदी का सबसे बड़ा मुक्केबाजी मैच माने जा रहे मुकाबले में अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी फ्लॉयड मेवेदर के हाथों रविवार को मैनी पैकियाओ की हार के कारण फिलीपींस में उनके लाखों प्रशंसक निराश हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अरब आबादी वाले देश फिलीपींस में रविवार को पैकियाओ का मैच देखने के लिए जैसे सबकुछ रुक सा गया था और अधिकांश आबादी सड़कों पर उतर आई थी।
पार्को, चौराहों, जिम, सिनेमाघरों और देशभर के बार में लोग पैकियाओ का यह मैच देखने जुट गए थे।
पैकियाओ हालांकि 12 राउंड वाला यह मुकाबला हार गए तथा मेवेदर को निर्णायकों ने अंक के आधार पर सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया।
मनीला के मैरिकीना उपनगर में मुख्य चौराहे पर एक ट्रक के पीछे विशाल स्क्रीन पर इस मैच के प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिसे देखने हजारों लोग जुटे थे।
फिलीपींस के दक्षिणी तटवर्ती नगर जैम्बोआंगा में सेना के एक जिम्नेजियम में भी हजारों की संख्या में सैनिक पैकियाओ का यह मुकाबला देख रहे थे।
फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्वीनो ने मुकाबले से पहले एक वक्तव्य जारी कर कहा था ‘पैकियाओ फिलीपींस के हर नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।’
मुक्केबाजी में अपनी लोकप्रियता के बल पर पैकियाओ ने 2010 में संसदीय चुनाव जीता और वह भविष्य में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की बात भी कह चुके हैं।